गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

इलज़ाम जो उन पर लगें
खंजर बन कर दिल चीर देता है

जब हमने उन्हें चाहा है बिन शर्तों के
तो औरों को उनसे गिला क्या

आज भी वह हमारे मान हैं
हम मिलें नहीं तो क्या हुआ
फिर भी मोहब्बत ने हमारी ज़िन्दगी में आकर लिया
होते हैं कुछ रिश्ते ऐसे जो बिन मिलें ही बन जातें हैं करीब

और अज़ीज़ हो जाता है वह इंसान अपनों से भी ज़्यादा
मिले बगैर जो बन जाता है अपना
शायद इसी को कहतें हैं अनोखा सम्बन्ध
जिसमें एहसासों की गहराई हो

जो वक़्त नहीं मिटा सका
वह मोहताज नहीं किसी के मर्ज़ी का
ऐसे रिश्ते औरों को क्या समझाएं
जो जनम लेते हैं रब की मर्ज़ी से
और होते हैं अद्वित्य




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें