नाराज़गी में अक्सर रिश्ते दूर हो जाते हैं
नाराज़गी में हमेशा रिश्ते तमाम उम्र के लिए टूट जाते हैं
फिर पास आने का कोई भी जरिया नहीं रहता
वक़्त के खाई में हर एक लम्हा जो गिड़ा तेरे इंतज़ार में कभी लौट कर नहीं आएगा
तेरे बगैर गुज़ारा हर एक लम्हा एक सिलसिला बन जाएगा
उदास होगी ज़िन्दगी हर एक बार जब तुम्हे याद कर के
तनहा होगी ज़िन्दगी तुम्हारी गैर मौजूदगी में
पर न तुम आओगे न हम बुलाएँगे
तबाह हो जाएगी हम्हारी मोहब्बत रिश्तों के शतरंज के खेल में
अहम की हुकूमत होगी दिलों पर
दिल रेहा नहीं होंगे फिर कभी भी
समेट लो इस रिश्ते को वक़्त सरे
न जाने दो इस दिल को तुम्हारे दिल से दूर
मुलाकात की महूलत भी ना मिले बाद में
अभी रोक लो हम्हें