ज़िन्दगी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ज़िन्दगी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019


दिल से अमीर बस चंद लोग ही होते हैं
ज़िन्दगी उन्हें फकीर बना देती है पर उन्हें खुद पर नाज़ होता है  ...




शायरी तो नस नस में बसी है ...
ज़िन्दगी के हर लम्हों को महसूस और इज़हार करने का एक हसीन ज़रिया है।
शायरी तो हर इंसान के दरमियान है
उससे बस वाकिफ़ होने की ज़रुरत है  ...





शनिवार, 10 अगस्त 2019


फ़ैसले ज़िन्दगी में  कुछ ऐसे हुए कि
सज़ा मिली उनको जिनका कसूर भी नहीं था
और आबाद हुए वह जिन्होंने दिल को तोड़ा।
क़िस्मत भी मेहरबान है उन पर जो लोगों के जस्बादों से  खेलते हैं
ज़िन्दगी के खेल में कोई कीमत नहीं वफ़ा की
ज़िन्दगी के खेल में कोई जगाह नहीं मोहब्बत की....    

मख़मली राह को ठुकरा कर चले आएं अनजान रास्तों पर
मीलों तक नज़र आता है संघर्षों का रेगिस्तान

प्यास है मंज़िल की
पर दूर तक कोई उम्मीद नहीं
फिर भी इस रास्ते पर ही चलना है

उनके बिना भर गयी ज़िन्दगी काँटों से
अब तो रेशम भी चुबता है…  

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018


हर सांस पर उनकी यादें दस्तक दें
यह तय कर दिया अब तक़दीर ने...
वह कभी नहीं आएंगे
फिर भी उनका ख्याल हर पल सताता रहेगा
यह समझा दिया अब वक़्त ने...
पर हमे स्वीकार है हर वह बात जो उनके मुतअल्लिक हो
वोह अजनबी हैं मगर फिर भी दिल के इतने कब करीब हुए मालूम ही नहीं
पर एक अजनबी से बेइंतेहा मुहब्बत करने की गहरी कीमत तो चुकानी ही होगी
इस राह का शायद यही अंजाम होना ही था कि हम कभी ना मिलें
पर फिर भी हम इस रास्ते पर चल दिए
तो यह तो होना ही था।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018


एक नया सफर एक नया सपना कैसा होगा कोई ना जाने
 पर इतना भरोसा है कि कहीं ना कहीं विश्वास और उम्मीद के सहारे यह राह पर भी चल पाएंगे
मुश्किलें  मिलेंगी और बाधाओं से भी सामना होगा 
पर इसे ही जीवन कहते हैं। इसी में ही इंसान की खुद से पहचान हो जाती है और रचता है वोह अपनी कहानी का एक नया अध्याय |  
यही  है एक ज़रिया मंज़िलों तक पहुँचने का... 
कष्टमय ही सही पर हसीन भी यह संघर्ष। 

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

शब्दों की चिंगारी


शब्दों मे ऐसी चिंगारी समायी हुई है कि जो कभी तो जागृति के आरम्भ का कारन बन जाये और कभी तो दिल घायल करने कि तलवार ! यह चिंगारी शब्दों की या दिल मे रौशनी जगा देती  है या जला के अन्धेरा कर देति है |शब्दों को तराशा जाये तो उनके मोल का आभास होता है.... नासमझी मे उन्हें व्यर्थ में खर्च ना दें |यह चिंगारी शब्दों की  आसानी से भुजति नहीं !