विचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

एक औरत अगर फरिश्ता हो तो उस घर में जन्नत  ...
एक औरत अगर ना हो फरिश्ता तो उस घर में जहन्नुम  ...
यह तो आदमी पर निर्भर है कि वोह किसे चुने अपना हमसफर
यह तो वही तय करेगा कि उसे टीका चाहिए या कलंक  ...
तक़दीर एक पल में फैसलों के ज़रिये बदल सकती है
जो एक बार लिख दिया जाए तो बदल नहीं सकता और अगर बदले भी तो वक़्त बीत जाता है
रह जाती है बस तो करवाहट भरी यादें  ...




हर चीज़ लफ़्ज़ों पर ही तिकी हुई है और फिर भी हम्हे लफ़्ज़ों की पहचान ही नहीं  ...




दिल से अमीर बस चंद लोग ही होते हैं
ज़िन्दगी उन्हें फकीर बना देती है पर उन्हें खुद पर नाज़ होता है  ...




हर किसी को जस्बादों की परख़ नहीं
जिन्हें है उन्हें गहरी कीमत अदा करनी होती है  ...
ऐसे ज़ख्म मिलते हैं जो वक़्त के साथ और नासूर हो जाते हैं और ज़माना उन्हें कुरेदता रहता है  ...

  

हम नहीं बदले


वही ज़िन्दगी वही मंच ...
बस बदले तो सिर्फ किर्दार
बस बदले तो सिर्फ हालात। ...

वक़्त नहीं ठमा पर जस्बाद ठम गए जब उन्हें देखा फिर से ख़्वाब में कई साल बाद  ...
किस्मतें बदल गयीं पर हम नहीं बदले।

आज भी एहसास है उनका जिन्हें कभी मिल ना सके एक बार भी
पर आवाज़ है उनकी जो आज भी याद है एक कभी न भुलाये जाए हसीन गाने की तरह। ...




मंगलवार, 25 सितंबर 2018

ज़बान चाहे हो हिंदी , उर्दू  या पंजाबी
अर्थ है एक
लक्ष्य है एक
जस्बात है एक
जब बात कही जाए दिल से
और पहुंचे दिल तक।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018


कई ने चुकाई गहरी कीमतें देश की आज़ादी के लिए
कितने शहीद हुए कितने घर तबाह हुए...
कुर्बानियां अनगिनत
व्यर्थ ना होने पाए वोह बलिदान
संभालें उस धरोहर को
अभी नहीं तो कभी नहीं !
करें नष्ट उन बुराइयों को जो देश हमारे को बदनाम करे
रक्षा करेंगे स्त्रीयों की आबरू की, आज यह प्रण लें
और नहीं अब और नहीं !
करेंगे हिफाज़त हर हाल पर हम औरतों के मान का , आज यह वचन दें
यह सवाल है हम सब की प्रतिष्ठा और गौरव का भी
कठिन होंगी यह राहें पर निर्बल ना होने देना यह इरादा कि हम देश को मुक्त करेंगे इन गुनाहों से
यह जंग है कुछ लोगों की सोच से , यह जंग है कुछ अपवित्र निगाहों से जिनके कारण औरतें और बच्चे सुरक्षित नहीं
चलें अब उस राह पर जो फिर से  इतिहास लिखे
चलें उस मार्ग पर जो रंगदे देश की महिलाओं का जीवन सही मायनों में स्वतंत्रता के रंगों से