फ़ैसले ज़िन्दगी में कुछ ऐसे हुए कि
सज़ा मिली उनको जिनका कसूर भी नहीं था
और आबाद हुए वह जिन्होंने दिल को तोड़ा।
क़िस्मत भी मेहरबान है उन पर जो लोगों के जस्बादों से खेलते हैं
ज़िन्दगी के खेल में कोई कीमत नहीं वफ़ा की
ज़िन्दगी के खेल में कोई जगाह नहीं मोहब्बत की....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें