टूटे हुए दिल जोड़े नहीं जाते
दरारें रह जाती हैं
फासले पड़ जातें हैं
बिखर जाती है ज़िन्दगी
लफ्ज़ खो जाते हैं
टूटे हुए दिल जोड़ नहीं जाते
लफ्ज़ रूठ जाते हैं
जस्बाद कैद हो जाते हैं
चाह कर भी दिल फिर उस तरह नहीं मिलते
चाह कर भी फासले नहीं मिटते
छह कर भी मुस्कुराहटें वापिस नहीं मिलती
टूटे हुए दिल नहीं मानते
टूटे हुए दिल फिर जुड़ना नहीं जानते ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें