रविवार, 28 अप्रैल 2019


औरत को हर रिश्ते के क़र्ज़ चुकाने पर मजबूर किया जाता है....

पर कर्ज़दार तो वह हैं जिनके लिए औरत क़ुर्बान कर देती है तमाम ज़िन्दगी  कभी माँ तो कभी बेटी बन कर , तो कभी संगिनी या बहन बन कर

यही है औरत का किरदार एक आदमी की ज़िन्दगी में कि उसे मिटना पड़ता है आदमी की ज़िन्दगी में सामने के लिए और सब को आबाद करने के लिए कुयूंकि यह शर्त है ज़माने की…    

     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें